LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

हेमंत सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आजसू ने निकाला सामाजिक न्याय मार्च

  • गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ंने किया शहर भ्रमण
  • सात सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सोंपा ज्ञापन

गिरिडीह। आजसू पार्टी की ओर से गुरुवार को सात सूत्री मांगों को लेकर शहरी क्षेत्र में सामाजिक न्याय मार्च निकाली गई। स्थानीय झंडा मैदान में काफी संख्या में आजसू के कार्यकर्ता जमा हुआ और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में रैली निकालकर अंबेडकर चौक पहुंचे और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रैली कालीबाड़ी चौक होते हुए शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुराना परिसदन भवन पहुंची। जहां पार्टी की ओर से आम सभा का आयोजन किया गया। साथ ही 1932 आधारित खतियान को जल्द से जल्द लागू करने, जातीय जनगणना के आधार पर पिछड़ों को आरक्षण देने, सरना धर्म कोड लागू करने, आंदोलनकारियों को सम्मान देने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

सभा को संबोधित करते हुए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ राज्य की जनता ने सरकार चुनी थी उसके विपरीत सरकार का रवैया चल रहा है। कहा कि झामुमो नेतृत्व वाली सरकार चुनाव के पहले जनता से जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं कर रही हैं जिसके कारण पूरे राज्य में जनता में आक्रोश है। कहा कि वर्तमान राज्य सरकार राज्य की जनता को धोखा देने का काम किया है जिसको जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

सभा को सांसद प्रतिनिधि सह पार्टी के जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, जिला महा सचिव छक्कन महतो, कार्यकारी जिला अध्यक्ष कंपू यादव, संजय साव, शंकर यादव ,जिला प्रवक्ता वीरेंद्र राम केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा सहित अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons