सर्पदंश से वृद्ध व्यक्ति हुआ गंभीर, चिकित्सकों ने किया रेफर
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के चटनियादाह निवासी 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को गुरुवार को एक विषैला सांप ने काट लिया। घटना के बाद आनन फानन में उसके परिजनों ने उक्त व्यक्ति को लेकर गावां सीएचसी पहुंचे जहां पर डॉ काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मो0 गुलजार उम्र 65 वर्ष पिता स्व रमजान मियां चटनियादाह निवासी किसी काम को लेकर बगल के गांव जगदीशपुर गए थे और वापस आने दौरान रास्ते में एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। सांप के काटने के बाद वह कुछ देर तक चले, जिसके बाद एक पेड़ के नीचे बेहोश होकर गिर गए। जब इसकी सूचना राहगीरों ने उनके परिजनों को दी तो परिजन वृद्ध को लेकर गावां सीएचसी पहुंचे।
Please follow and like us: