LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पुलिस के दबाव के बाद अपहरणकर्ताओं ने घटना के कुछ घंटों के बाद ही अपहृत व्यक्ति को छोड़ा

  • अपराधियों ने जितेन्द्र मंडल का अपहरण कर दस लाख फिरौती की की थी मांग
  • एसपी के निर्देश पर पुलिस ने की जबरदस्त घेराबंदी, जीटी रोड में जितेन्द्र मंडल को बोलेरो में छोड़कर भागे अपराधी

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने बपहरण की घटना के कुछ ही घंटों में अपह्त व्यक्ति को छुड़ाने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि इस दौरान अपराधी भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस अपराधियों को दबोचने में लगी हुई है।

बताया जाता है कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरासीमर गांव के रहने वाले जितेंद्र मंडल का बेटा मिथलेश मंडल सोमवार की सुबह करीब आठ बजे अपनी पत्नी अंजली देवी और मां राधिका देवी को जरूरी काम बताकर बाइक से निकला था। लेकिन सोमवार की शाम को ही मिथलेश के मोबाइल नंबर से उसकी पत्नी अंजली देवी को कॉल कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी देते हुए मिथलेश मंडल के अपहरण की जानकारी देते हुए दस लाख की फिरौती की मांग की। पत्नी अंजली ने मामले की जानकारी अपनी सास को दी। इसके बाद मिथलेश मंडल की मां ने घटना की जानकारी अहिल्यापुर थाना पुलिस और एसपी को दी।

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक शर्मा हरकत में आए और बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम समेत कुछ थाना प्रभारी को अपहरणकर्ताओं से अपहृत मिथलेश को सुरक्षित बरामद कराने का ऑपरेशन शुरू किया। एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस ने चारो तरफ की घेराबंदी शुरू किया। इस बीच बढ़ते दबाव के बीच अपहरणकर्ता मिथलेश मंडल को बगोदर के जीटी रोड के समीप छोड़ कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार अपहरण के इस मामले में तीन से चार अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons