LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मानसून की बारिश के बाद गिरिडीह के वाॅटरफाॅल का नजारा देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़

गिरिडीहः
मानसून की बारिश अब गिरिडीह में कहर ढाने के कगार पर पहुंच गई है। जिले में कई स्थानों पर गरीबों से उसका आशियाना इस बेरहम बारिश ने छीना तो नदी और झरना उफान पर है। हालांकि पिछले चार दिनों के मूषलाधार बारिश के बाद रविवार को लोगों ने राहत का सांस लिया। क्योंकि सुबह लोगों की नींद टूटी तो बारिश बंद था। और दोपहर में धूप भी खिला। लेकिन शाम होते ही कुछ पल के लिए एक बार फिर हुए झमाझम बारिश ने लोगों को डरा दिया कहीं मूषलाधार बारिश फिर ना नुकसान कर बैठे। वैसे समाचार लिखे जाने तक बारिश बंद ही था। इधर पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के बाद जिला मुख्यालय का इकलौता प्राकृतिक पर्यटन स्थल वाॅटरफाल में झरना भी तेज बह रहा है। स्थिति यह है कि वाॅटरफाॅल का नजारा देखने के लिए ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ हर रोज वहां जुट रही है। महिलाओं से लेकर बच्चे और युवा वहां झरने के तेज बहाव पानी देखने के लिए घंटो समय गुजार रहे है।

कंप्लीट लाॅकडाउन के कारण ही रविवार को वहां लोगों की काफी भीड़ रही। इस दौरान युवाओं के साथ महिलाएं और बच्चे जहां फोटो खिंचा रहे थे तो वहीं दुसरी तरफ लोग सेल्फी भी लेते नजर आएं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons