LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बुढ़वा आहर मामले में अधिकारियों के आश्वासन के बाद भाजपाईयों ने धरना कार्यक्रम किया स्थगीत

  • बैठक कर भाजपा नेताओं ने बनाई आगे की रणनीति, कहा जांच के बाद भी नही रूकी अनियमितता तो होगा आंदोलन

गिरिडीह। गिरिडीह की उपनगरी पचंबा स्थित बुढ़वा तालाब के करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य में बरती जा रही भारी अनियमितता को लेकर भाजपा नेता पवन कंधवे के द्वारा किए गए विरोध के बाद मामला पीएमओ तक पहुंच गई है। हालांकि बुढवा आहार तालाब मामले की जानकारी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री प्रो0 विनीता कुमारी, जिला महामंत्री संदीप डंगैयच के द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक बाबूलाल मरांडी, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, उपायुक्त, सदर एसडीएम, नगर आयुक्त के साथ साथ पीएमओ ऑफिस दिल्ली को दी गई। जिसमें बाद शुक्रवार को जिला से पदाधिकारियों की टीम तालाब सौंदर्यीकरण की जांच के लिए पहुंचे हुए थे।

इधर रविवार को भाजपा नगर कार्यालय में भाजपाईयों ने बैठक की। बैठक प्रो0 विनीता कुमारी, जिला महामंत्री संदीप डंगायच, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, भाजपा नेता पवन कंधवे, समीर दीप, ज्योतिष शर्मा, अमित आर्या, आदित्य यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक के दौरान बताया गया कि बुढवा आहार मामले को लेकर 23 जुलाई से धरना पर बैठने वाले थे। लेकिन इससे पूर्व ही सदर एसडीएम के द्वारा जांच के लिए शुक्रवार को टीम भेजी गई। जांच के दौरान टीम के द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि पूरे तालाब की मापी की जाएगी एवं तालाब सौंदर्यीकरण संबंधी किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होगी। जिसके बाद धरना को स्थगीत कर दिया गया।

कहा कि संवेदक के द्वारा अब तक कार्य में सुधार नही किया गया है, लेकिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद उनपर विश्वास जताते हुए तत्काल आंदोलन को रोक दिया गया है। जांच के बाद भी संवेदक के द्वारा कार्य में सुधार नही किया गया एवं अनियमितता पर रोक नहीं लगाई गई तो भाजपा आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons