LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ऑक्सीजन के बाद अब कोरोना संक्रमितों को भोजन व दवा उपलब्ध करायेगा मायुमं

  • मंच के पदाधिकारियों ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
  • शवदाह के लिए जरूरतमंदों को निःशुल्क मुहैया करायेगा लकड़ी

गिरिडीह। कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को सहयोग करने में संक्रिय भूमिका अदा कर रहे मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंगलवार से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का भी फैसला लिया है। यह भोजन मरीज के परिजनों द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने से होम डिलीवरी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही मंच ने कोरोना संक्रमितों के लिए निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके समक्ष भोजन व दवा की समस्या सामने आ रही है। जिसे देखते हुए मंच के द्वारा हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन व दवा उपलब्ध कराई जा जायेगी।


विदित हो कि मंच द्वारा पूर्व से ही निःशुल्क ऑक्सीजन बैंक द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को जो घर पर ही आइसोलेशन में है ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब यह सेवा मारवाड़ी युवा मंच के कुटिया मंदिर के सामने स्थित युवा भवन से शुरू की गई है। साथ ही मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित मारवाड़ी शमशान घाट में कोरोना संक्रमण काल तक शवदाह के लिए बुधवार से निःशुल्क लकड़ी की व्यवस्था भी की गई है।


बताया कि सेवाओं का लाभ लेने के लिए मंच के पदाधिकारियों द्वारा निम्नलिखित नंबर जारी किये गये हैं।
भोजन के लिये 9523252362
ऑक्सीजन के लिये 9431144325, 9431144106
दवा के लिये 9204555391
शवदाह हेतु लकड़ी के लिये 7004416545, 9431921100

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons