धर्म बदलकर दुसरी शादी करने वाले शख्स ने बेटे व पत्नी पर लगाया था जमीन हड़पने का आरोप
मामला शहर के बरवाडीह का, गोविंद से गफ्फूर बने शख्स के खिलाफ पहली पत्नी ने कर रखा है केस
गिरिडीहः
जमीन विवाद के मामले में शहर के बरवाडीह में पिता ने बेटे पर जहां कथित रुप से भूमाफियाओं के साथ मिलकर पैतृक जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। वहीं पत्नी पर भी आरोप लगाएं थे। लेकिन एक दिलचस्प कहानी की तरह जमीन विवाद को लेकर एक नया मोड़ सामने आया। दरअसल, बेटे पर पैतृक जमीन हड़पने का आरोप लगाने वाले बरवाडीह निवासी गोविंद जायसवाल ने साल 2014 में पत्नी और जवान बेटे के रहते 60 साल की उम्र में धर्म बदलकर दुसरी शादी कर लिया था। बेटा निरंजन कुमार की मानें तो गोविंद जायसवाल ने छह साल पहले मुस्लिम धर्म अपनाते हुए गफ्फूर बनकर शादी किया था। लिहाजा, पिता के इस हरकत से गुस्साएं पत्नी और बेटे ने उस वक्त अजंुमन के पास इसकी शिकायत भी किया। जिस पर अजुमंन ने जांच कर गोविंद जायसवाल उर्फ गफ्फूर के खिलाफ कार्रवाई का भरोषा भी दिया था। छह साल पुराने इस मामले से जुड़े दस्तावेज दिखाते हुए बेटा निरंजन ने अब गोविंद जायसवाल को पिता भी मानने से इंकार कर दिया है। यही नही बेटा का यह भी कहना है कि उसके पिता ने जो किया। उसके कारण पूरे उनके परिवार को काफी परेशानी उठाना पड़ा था।
वैसे पिता के करतूत पर बेटे ने जिन दस्तावेजों को दिखाया। वह भी काफी हैरान करने वाला है। क्योंकि बेटे द्वारा दिए गए दस्तावेजों में एक आधार कार्ड पर शख्स का नाम गोविंद जायसवा है और पिता का नाम गिरिजा प्रसाद अंकित है। वहीं दुसरे आधार कार्ड में शख्स का नाम अब्दुल गफ्फूर है तो पिता का नाम स्वः गिरिजा प्रसाद अंकित है। यही नही दोनों आधार कार्ड में लगे फोटो इसी शख्स के नजर आ रहे है। ऐसे में बेटे व पत्नी पर आरोप लगाने वाला शख्स खुद में ही पुलिस की कार्रवाई के दायरे में आ रहा है। इधर बेटे ने पिता द्वारा लगाएं आरोपों को बेबुनियाद बताया है। क्योंकि दुसरी शादी करने को लेकर ही उनकी मां ने केस भी दर्ज कराया था। जो अब भी चल रहा है। ऐसे में जिस जमीन पर फिलहाल वह अपनी मां और पत्नी के साथ रह रहे है। उसे पिता द्वारा जबरन क्यों बेचनें दे। पैतृक जमीन पर उनकी मां और उनका भी अधिकार है। बहरहाल, जमीन विवाद को लेकर पिता द्वारा लगाएं झूठे आरोपों के खिलाफ एक बार फिर बेटा निरंजन कुमार ने पिता के खिलाफ कानून की चाौखट तक जाने की तैयारी कर चुके है।