प्रशासनिक आश्वासन के बाद छात्रो का अनशन हुआ समाप्त
तत्काल 6 माह का शुल्क देकर फार्म भरेंगे छात्र
गिरिडीह। मासिक शुल्क माफ करने की मांग को लेकर बगोदर के घाघरा इंटर सांइस काॅलेज के छात्रों का आमरण अनशन दुसरे दिन गुरुवार को प्रशासनिक आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। इस दौरान कॉलेज परिसर पर बैठे छात्र अनुज कुमार ने कहा की तत्काल छः माह का मासिक शुल्क देकर फॉर्म भरने के लिए कहा गया। साथ कहा कि कॉलेज प्रबंध समिति के साथ स्थानिये जनप्रतिनीधि व प्रशासनिक अधिकारी की एक बैठक होगी। उसके बाद ही कुछ स्पष्ट निर्णय हो पायेगा। इधर कॉलेज के छात्रों का कहना हैं कि फीस माफ नही हुआ तो आगे भी आन्दोलन फीस माफी को लेकर किया जायेगा। मौके पर अँचालाधिकारी आशुतोष ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, कॉलेज सचिव अशोक यादव मौजूद थे। वहीं छात्र छात्राओं के समर्थन में भाजपा नेता कुलदीप साव, सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार, उप मुखिया विक्की कुमार, युवा साथी संगठन के जितेन्द्र महतो सहित कॉलेज के छात्र छात्रा वार्ता में शामिल थे।