गिरिडीह के सिहोडीह में अधिवक्ता के घर भीषन चोरी, अपराधियों ने 22 लाख के जेवरात समेत नगद रुपए टपाएं
चंद घंटे के घंटे के भीतर दूसरी बड़ी घटना
गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह में 12 घंटे के भीतर चोरी की दो बड़ी घटना हुई है। दूसरी घटना मंगलवार की शाम को हुए। जब सिहोडीह के आम बगान के समीप एक वकील गोविंद प्रसाद के घर चोरी की घटना हुई। चोरी की घटना कितने बजे की है। ये फिलहाल स्पष्ट नही हुआ है। लेकिन वकील गोविंद प्रसाद के घर अपराधियो ने करीब 22 लाख की चोरी कर लिया। घटना के वक्त घर में वकील गोविंद प्रसाद के बेटे वकील पुरुषोत्तम सिन्हा और उनकी पत्नी अंशु सिन्हा घर से बाजार गई हुई थी। इसी दौरान एक क्लाइंट ने जब फोन कर पुरुषोत्तम अपनी पत्नी के साथ घर लौटेए तो देखा की घर में चोरी हुई है। वैसे हैरानी की बात ये भी रहा की सिहोडीह आम बगान के समीप का ये घर भी काफी व्यस्त भरा रहा। दूसरी हैरानी की बात ये भी रहा की अपराधियो ने घर के कोई ताला तोड़े बगैर घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अनिल सिंहए मुफ्फसिल थाना प्रभारी राम समेत कई अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। और पूरे मामले की जानकारी ली। और पुलिस अब अपराधियो तक पहुंचने के लिए खोजी कुत्तों और फोर्सिक लैब का सहारा लेने की तैयारी में है। जबकि पुलिस घर के परिजनों का बयान लेने में जुटी हुई थी। जानकारी के अनुशार अधिवक्ता गोविंद प्रसाद और उनके अधिवक्ता बेटे पुरुषोत्तम की माने तो अपराधियो ने घर के दो कमरे से गोविंद प्रसाद की पत्नीए बहु अंशु सिन्हा और बेटी के सारे जेवर की चोरी कर लिया।
इतना ही नहीं दो कमरे के अलमारी में रखे नगद रुपए भी उड़ा लिया। जानकारी के अनुशार घटना के वक्त गोविंद प्रसाद अपनी पत्नी बेटी के साथ देवघर गए हुए थे। जबकि उनके बेटे और बहू आम बगान वाले घर पर ही थे। बेटे द्वारा सूचना मिलने के बाद अधिवक्ता गोंविद प्रसाद, उनकी पत्नी और बेटी देवघर से गिरिडीह के सिहोडीह स्थित आम बगान घर लौटी। पुलिस मान कर चल रही है की अपराधी घर के भीतर छिपे हुए थे।