अधिवक्ता संध चुनाव: नामांकन के दूसरे दिन 25 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
जेनरल सैक्रेटरी के लिए उमेश चन्द्र त्रिवेदी, चुन्नूकांत व मितेश सराक ने किया नामांकन
गिरिडीह। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर जारी नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन विभिन्न पदों 25 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। शुक्रवार को उपाध्यक्ष पद के लिए जहां बालगोविंद साहू ने नामांकन पर्चा भरा। वहीं जेनरल सैक्रेटरी के लिए उमेश चन्द्र त्रिवेदी, चुन्नूकांत व मितेश सराक ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान प्रशासनिक सेक्रेटरी के लिए पंचानंद मुनी व संजय कुमार ने तथा लाईब्रेरी सेक्रेटरी के लिए तरूण कुमार कांति ने पर्चा भरा। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए विजय कुमार साहा, मीरा कुमारी, शिवकुमार गुप्ता व उदय कुमार सिन्हा तथा सह कोषाध्यक्ष पद के लिए तुलसी प्रसाद महतो व ज्योतिष कुमार सिन्हा ने पर्चा भरा।
सभी प्रत्याशियों ने अधिवक्ता संघ भवन में ही मुख्य चुनाव पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार राय, शम्भू नाथ सहाय व अर्जून महतो के अलावे कपिलदेव राय, कुन्दन सिंह, रियाज अहमद, श्यामदेव राय सहित अन्य सहायक चुनाव पदाधिकारी के समक्ष उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा जमा किया।
इधर एग्जीक्यूटिव सदस्य के लिये लोकेश कुमार साव, दिलीप कुमार, तृप्ति रंजना, अमित कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, धीरज कुमार सिन्हा, अशोक कुमार वर्मा, मो कलाम इकबाल, शैलेष कुमार सिन्हा, शालिनी सिन्हा, मो0 समशुल होदा, मकसूद अली खान ने नामांकन पर्चा भरा।