LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अधिवक्ता संघ ने किया शोक सभा का आयोजन

  • स्व0 मदन मोहन प्रसाद और सत्येंद्र नारायण राय के आकस्मिक निधन पर जतायी शोक संवेदना

गिरिडीह। जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा बुधवार को अधिवक्ता भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले दिनों अधिवक्ता मदन मोहन प्रसाद और सत्येंद्र नारायण राय के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। मदन मोहन प्रसाद जी का निधन गत 22 दिसंबर को इलाज के दौरान रांची रिम्स में हो गया था। वहीं 26 दिसंबर को सत्येंद्र नारायण राय का निधन धनबाद के अशर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था।

शोक सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय व महासचिव चुन्नू कांत ने कहा कि अधिवक्ता स्व0 मदन मोहन प्रसाद और स्व0 सत्येंद्र नारायण राय गिरिडीह जिला में कानून के स्तंभ थे। कहा कि यह भी एक संयोग था कि दोनों एक ही कमरे में बैठकर प्रैक्टिस करते थे। दोनों का निधन जिला अधिवक्ता संघ के लिए अपूरणीय क्षति है। कहा दोनों का जीवन अपने पेशे के प्रति बड़ा समर्पित जीवन था।

मौके पर अधिवक्ता केडी सिंह, एसके मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडे, उपाध्यक्ष बाल गोविंद साहू, शंभू नाथ सहाय, राजीव सिन्हा, केके सिंह, चन्दन सिन्हा, अमित सिन्हा सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons