संभावित मानसून पर प्रशासन सजग, नालों की कराई साफ सफाई
कोडरमा। संभावित मानसून देखते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने सोमवार को नगर पंचायत व नगर परिषद झुमरी तिलैया के विभिन्न नालों की हो रही साफ-सफाई कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह विशेष अभियान चलाकर शहरी क्षेत्रों के गली मुहल्ले, सड़क व नालों इत्यादि कि साफ-सफाई अनिवार्य रुप से करवाएं। साथ ही सड़कों एवं नालियों पर यदि गड्ढे हो तो अविलंब भर कर उसकी मरम्मत भी करवाएं। उपायुक्त ने नगर पंचायत व नगर परिषद अंतर्गत सभी नालों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का भी निर्देश दिया।
प्लास्टिक का कम करें उपयोग
उपायुक्त रमेश घोपल ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करें ताकि प्लास्टिक के वजह से नाली जाम ना हो। नाले की साफ-सफाई के दौरान निकले कचरे को एक निश्चित स्थान पर डंप करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त श्री घोलप ने कहा कि जम जमाव एवं शहर की गंदगी से कोविड-19 के द्वितीय लहर से नियंत्रण में प्रतिकूल प्रभाव से इंकार नहीं किया जा सकता है। कोविड से नियंत्रण हेतु निरंतर साफ सफाई व सेनेटाइज करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया। इस मौके पर नगरपरिषद कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार जैसल, नगर प्रबंधक प्रशांत भारती, थाना प्रभारी द्वारिका राम व अन्य लोग मौजूद थे।