गिरिडीह में सरकारी जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध
- एसडीएम ने गिरिडीह अंचल के मैगजीनिया के सरकारी जमीन भूमाफियाओं से कराया मुक्त
- सरकारी जमीनों को भूमाफिया से मुक्त कराने को एसडीएम का प्रयास कई दिनों से है जारी
गिरिडीह। सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे के खिलाफ गिरिडीह प्रशासन की कारवाई पिछले कई दिनों से जारी है। केंद्र सरकार की संस्था आईएसआई के जमीन को कब्जा मुक्त कराने के 20 दिन बाद सदर एसडीएम विषालदीप खलको और कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में सोमवार को ही सदर अंचल के पांडेयडीह मौजा के मैगजीनिया के थाना नंबर 43 के खाता नंबर 15, 21 और 22 के 33 एकड़ प्लॉट को भूमाफियाओं से मुक्त कराया गया। इस दौरान सदर अंचलाधिकारी रविभूसण प्रसाद, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के साथ पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार समेत काफी पुलिस जवान मौजूद थे।
इस दौरान अधिकारयों के निर्देश पर पांडेयडीह मौजा मैगजीनिया के 33 एकड़ के इस प्लॉट का पहले सीमांकन किया गया। लेकिन अधिकारयों ने ये भी देखा की इस प्लॉट पर ट्रेंच काट कर भूमाफियाओं द्वारा चारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन ऐन वक्त पर एसडीएम विशाल दीप खलको को जानकारी मिलने के बाद सारे अधिकारी आनन फानन में मैगजीनिया पहुंचे और पहले जेसीबी मशीन से पूरे प्लॉट के ट्रेंच को समतल कराया।
33 एकड़ के इस प्लॉट पर छः स्थानों पर सरकारी बोर्ड लगाकर भूमाफिया से मुक्त कराया। इधर एसडीएम विशाल दीप खलको की माने तो पांडेयडीह के मैगजीनिया का यह प्लॉट बंगाल कोल का था और कई साल पहले इस 33 एकड़ प्लॉट को बंगाल कोल ने राज्य सरकार को दे दिया था। लेकिन इस प्लॉट के प्रति जिला प्रशासन और सरकार की गंभीरता नहीं रहने के कारण इसे भूमाफियाओं द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा था।