प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई
- एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने की छापेमारी, चार सेल्समेन को किया गया गिरफ्तार
- शराब दुकान संचालकों के मनमाने रवैये की मिल रही थी शिकायत
गिरिडीह। जिले में सरकारी शराब दुकान में खुलेआम मनमानी की जा रही हैं। संचालकों के द्वारा निर्धारित राशि से अधिक कीमत की वसूली ग्राहकों से की जा रही है। जिसकी लगातार शिकायत मिलने के बाद डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शहर व शहर से सटे इलाके में संचालित शराब दुकानों में छापेमारी की गई। सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलखो की अगुवाई में अंचलाधिकारी रविभूषण, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के अलावे उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार की शाम को योजना बनाई और एक एक कर कई दुकानों में प्रशासन द्वारा ही ग्राहक भेजा गया। प्रशासन के द्वारा भेजे गए ग्राहकों ने शराब की बोतले खरीदी जहां भी अधिक दर लिया गया वहां अधिकारी आ धमके। एसडीएम की अगुवाई में मंगलम मॉल, बस स्टैंड और पपरवाटांड़ में छापा मारा गया और यहां से सैल्समैन को गिरफ्तार किया गया।

इधर शुक्रवार को डीसी के निर्देश पर डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मु और एसडीपीओ मनोज कुमार ने निमियाघाट और इसरी बाजार के कई शराब दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दोनों थाना के दो शराब दुकानों को सील किया गया। जहां प्रिंट रेट से अधिक शराब के कीमतों का वसूली किया जा रहा था।
एसडीएम ने कहा कि निर्धारित दर से अधिक राशि लेने की शिकायत पर कार्यवाई की गई है। कहा कि चार शॉप में जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ कार्यवाई की जा रही हैं।