LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

डुमरी पुलिस ने ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का लाखों रूपये का पाइप चोरी करते एक को दबोचा

  • सरगना सहित गिरोह के अन्य सदस्य भागने में रहे सफल, तलाश में जूटी पुलिस

गिरिडीह। डुमरी थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह इलाके के जीतपुर के बड़की बरगी गांव में ट्रक से पेयजलापूर्ति योजना का लाखों रूपये का पाइप को जप्त करने के साथ ही ट्रक चालक को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। डुमरी पुलिस चालक से पूछताछ करने के साथ ही सरगना की तलाश में जुट गई है।

बताया जाता है कि विगत कुछ दिनों पूर्व डुमरी थाना क्षेत्र के जीतपुर गाँव में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के लिए रखे गये पानी का पाईप को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरिडीह एसपी निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा के लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में बिती रात ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की डुमरी थाना क्षेत्र के जीतपुर बड़की बरगी गांव में ग्रामीण पेयजलापूर्ति के लिए रखा गया पानी के पाईप को चोरी कर ट्रक नं0 डीडी 01 एल-9896 में लोड किया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त ट्रक के चालक धनबाद के रहने वाले सूरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। साथ ही ट्रक में रखा गया पानी के पाईप को बरामद कर लिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons