LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में अस्थायी ट्रामा सेंटर के संचालन की स्वास्थ विभाग को मिली स्वीकृति, अस्पताल में होगा संचालित

गिरिडीहः
गिरिडीह में अस्थायी तौर पर ट्रामा सेंटर चालू करने की स्वीकृति स्वास्थ मंत्रालय ने गिरिडीह स्वास्थ विभाग को दे दिया है। ट्रामा सेंटर फिलहाल शहर के सदर अस्पताल के अंतिम वार्ड में संचालित होगा। लेकिन स्थायी ट्रामा सेंटर नेशनल हाईवे बगोदर के आस-पास निर्माण होना है। इसके लिए स्थल की तलाश की जा रही है। मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल ने शनिवार को अस्पताल उपाधीक्षक को पत्राचार किया। सिविल सर्जन ने पत्राचार कर ट्रामा सेंटर की ड्यूटी के लिए अस्पताल के सर्जन डा. राजीव कुमार के साथ एक्स-रे यूनिट संचालन की ड्यूटी के अलावे छह स्वास्थ कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है। जानकारी के अनुसार अस्थायी ट्रामा सेंटर में जल्द कार्डियक माॅनिटर, भेंटीलेटर समेत अन्य उपकरण कार्य करना शुरु कर देगें। लेकिन ट्रामा सेंटर के संचालन की प्रकिया के अनुसार जिस संसाधन की जरुरत है। उसके लिए गिरिडीह स्वास्थ विभाग जल्द स्वास्थ मंत्रालय से पत्राचार कर संसाधन उपलब्ध कराने की मांग करेगा। फिलहाल अस्थायी ट्रामा सेंटर में भी गंभीर हालात में आने वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा। खास तौर पर किसी प्रकार के सड़क हादसे के मरीजों को जरुरत पड़ने पर वैसे मरीजों को ट्रामा सेंटर में इलाज किया जा सकेगा। जरुरत पड़ने पर अब वैसे मरीजों को बाहर रेफर किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons