LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

ग्रामीणों के साथ आजसू नेता ने बीडीओ से की मुलाकात, उपायुक्त के नाम सोंपा ज्ञापन

  • बारीश से हुए नुकसान की जांच कर मदद करने का किया आग्रह

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के पुराना ब्लॉक के बाहर गरीब और असहाय ग्रामीणों के साथ आजसू नेता नारायण यादव ने बैठक की। बैठक के दौरान दूर दराज से आए महिला और पुरुष ने आजसू नेता नारायण यादव से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि बारिश के कारण कई गरीब के मकान ध्वस्त हो गए है और जान माल का नुकसान हुआ। ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होने के बाद आजसू नेता ग्रामीणों के साथ तिसरी बीडीओ के ऑफिस पहुंचे और सारी समस्या से अवगत कराया और उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सोपा।

इस दौरान आजसू नेता ने बारिश के कारण नुकसान की जांच कर सरकार से लाभ दिलाने की मांग की। साथ ही उन्हें आवास मुहैया कराने को कहा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक में गरीब के बच्चों का आवासीय, जाति प्रमाण पत्र समय सीमा के अंदर बना कर दे देना है। जिनका प्रमाण पत्र लंबित पड़ा हुआ है उसे जल्द से जल्द बनाया जाए। जो भी महिला और पुरुष ब्लॉक या अंचल के काम से आते है तो ब्लॉक कर्मचारी को कागजात को देखते हुए तुरंत कार्य कर देना चाहिए। मौके पर रघुबीर रविदास, उषा देवी, मनोज रविदास, सुनीता देवी, चमेली देवी, बालेश्वर दास, चंदा रविदास सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons