देवरी के किसगो में संचालित माइंस में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत
- कोडरमा जिले के डोमचांच का रहने वाला था मृतक अनोज राम
गिरिडीह। देवरी थाना इलाके के किसगो में संचालित माइंस में काम कर रहे एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक 23 वर्षीय अनोज कुमार राम कोडरमा जिले के डोमचांच स्थित लेंगरा पीपर का रहने वाला था और धर्मेंद्र कुमार यादव के माइंस में 6 महीने से पोकलेन मशीन चलाने का काम कर रहा था। बीती रात ही पोकलेन के मालिक के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई थी कि अनोज काम के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गया और उसे रांची ले जाया जा रहा है। घटना की सूचना मिते ही परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन अनोज को धनवार के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही परिजनों के पहुंचने से पहले ही अनोज की मौत हो गई थी। जिसे देखते हुए परिजनों ने अनोज की हत्या की आशंका जताई है।
घटना को लेकर मृतक के भाई सनोज कुमार राम ने देवरी थाना पुलिस को आवेदन देकर अपने भाई की हत्या किए जाने की बात कही है। आवेदन में आरोप लगाया है कि उसका भाई धर्मेंद्र कुमार यादव के माइंस में 6 महीने से पोकलेन मशीन चलाने का काम कर रहा था। इसी दौरान मंगलवार की शाम 6 बजे उन्हें फोन कर सूचना दी गई कि अनोज राजधनवार के अस्पताल में भर्ती है। सूचना पर जब वे 10 बजे रात में परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसके भाई की मौत हो गई है। आरोप लगाया कि मौत के बाद न माइंस मालिक धर्मेंद यादव वहां आया और न ही पोकेलन मशीन का मालिक संजय साव ही अस्पताल पहुंचा था।
इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद मामले की जांच में जूट गई है।