गिरिडीह के बालमुंकुद फैक्ट्री से छड़ चोरी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी
गिरिडीहः
गिरिडीह-धनबाद रोड के औद्योगिक क्षेत्र मंझलाडीह स्थित बालमुंकुद स्टील फैक्ट्री में छड़ की चोरी करते एक युवक को दबोचा गया। युवक का नाम विजय चाौधरी बताया जा रहा है। संदेह के आधार पर बालमुंकुद फैक्ट्री प्रबंधन ने आरोपी युवक को दबोचा, और मंगलवार की शाम पुलिस को सौंपा। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी युवक विजय चाौधरी से करीब 90 हजार रुपए मूल्य का छड़ भी बरामद करने में सफल रही। जानकारी के अनुसार युवक विजय चाौधरी मंझलाडीह का रहने वाला है। और एक ठेकेदार के माध्यम से बालमुंकुद स्टील फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार को फैक्ट्री प्रबंधन को संदेह हुआ कि फैक्ट्री से विजय की तैयार छड़ के स्टॉक की चोरी कर रहा है। और इसी संदेह के आधार पर जब पूछताछ किया गया। तो बचाव में विजय चाौधरी ने कई तर्क दिए, इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन ने पुलिस का सहयोग लिया। तो स्पस्ट हुआ कि विजय चाौधरी ही अपने साथियों के साथ बालमुंकुद फैक्ट्री में काम करते हुए छड़ की चोरी कर रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस को शक है कि विजय अपने साथियों के साथ पिछले कई दिनों से बालमुंकुद फैक्ट्री से छड़ की चोरी करता रहा है। लिहाजा, आरोपी युवक के निशानदेही पर मुफ्फसिल थाना पुलिस अब इसके साथियों को दबोचने में जुटी हुई है। हालांकि गिरफ्तार आरोपी युवक का साथी फरार बताया जा रहा है। पुलिस को यह भी संदेह है कि विजय चाौधरी अपने साथियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र के कई और फैक्ट्री से छड़ की चोरी कर रहा था। तो पुलिस मान रही है कि विजय के और साथियों के दबोचने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो सकता है।