बगोदर बाजार पहुंचा झुंड से बिछडा एक जंगली हाथी, जमकर मचाया उत्पात
गिरिडीह। बीते कई दिनों से जंगल से सटे ग्रामीण इलाकों में उत्पात मचा रहें जंगली हाथियों का झुंड अब आबादी की और बढ़ने लगा है। इसी क्रम बीती रात को जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी बगोदर के बाजार पहुंच गया और जमकर उत्पात मचाया। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है। वही कुछ हाथियों का झुंड बगोदर के खेतको में पहुंचकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी ने खेतको के मुखिया प्रतिनिधि लालेश्वर प्रसाद के दुकान में रखे मकई को बर्बाद कर दिया। लालेशवर प्रसाद के अनुसार उनके दुकान में हाथियों के दल ने करीब 50 हजार का नुकसान किया है। वहीं खेतको के नावाडीह टोला में सरस्वती देवी के घर में घुसकर चावल, गेंहु चट कर गए। इसी नावाडीह टोला के ही नेमचंद महतो, टेको महतो के घर को भी जमकर नुकसान पहुंचाया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो प्रभावित ग्रामीणों से मिलने पहुंचे, और उनके नुकसान का हाल जाना। इस दौरान पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को हर संभव सरकारी सहयोग करने का भरोषा भी दिलाया।