लोकाय थाना क्षेत्र में बैरल पत्थर के कई अवैध खंतों की की गई डोजरिंग
- क्षेत्र में वन अपराध को नही किया जायेगा बर्दास्त: वन क्षेत्र पदाधिकारी
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना क्षेत्र के डुब्बा असुरहड्डी सुरक्षित वन में वन विभाग के टीम द्वारा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में जेसीबी से बैरल पत्थर के कई खंतों की डोजरिंग की गई। डोजरिंग के दौरान वन विभाग के अधिकारियों के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर वीरेन्द्र टोप्पो, लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार मौजूद थे।
मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि वन अपराध को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अवैध उत्खनन करने वालों की पहचान कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी में मुख्य रूप से प्रभारी वनपाल पवन चौधरी, अभिमित राज एवं वन उप परिसर पदाधिकारी पवन विश्वकर्मा, मुकेश दास, नीरज पाण्डेय, राहुल कुमार, अशोक कुमार, सुनील हेंब्रम, जिलाजित, हीरालाल सहित कई वनकर्मी मौजूद थे।
Please follow and like us: