एसएसभीएम में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- छात्राओं ने प्रस्तुत की एक से बढ़कर एक कार्यक्रम
गिरिडीह। बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्य आनंद कमल के द्वारा भगवान श्रीराम के समक्ष दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया।

मौके पर छात्राओं ने श्रीराम के जन्म से लेकर रावण वध तक का नाट्य मंचन किया। श्रीराम आएंगे, मेरी चौखट पर चलकर आज, हर घर में अब एक ही नाम, सजा दो घर को गुलशन से आदि भावपूर्ण गीत बच्चों ने प्रस्तुत किया। वहीं बहनों ने राम मंदिर का प्रतिरूप रंगोली बनाकर सबों को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम का समापन प्रभु श्रीराम की आरती कर की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त आचार्य-दीदी का सराहनीय योगदान रहा।
Please follow and like us: