गिरिडीह में हिंदु संगठनों की बैठक में कई निर्णय, लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सनातनियों को जागरुक करने का निर्णय
गिरिडीहः
हिंदु संगठन विहिप और बजरंग दल के गिरिडीह इकाई की संयुक्त बैठक रविवार को हुआ। इस दौरान बैठक में प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार के साथ विहिप के मंत्री निरंजन कुमार, दीपक ठाकुर भी शामिल हुए। इस दौरान बैठक में प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार ने आने वाले दिनों के कार्यकम की चर्चा करते हुए कहा कि नौ अप्रेल से 14 अप्रेल तक राज्य के सभी जिलों में पांचयत स्तर पर अबेंडर जयंती मनाने का निर्णय हुआ। तो रामोत्सव के साथ विहिप का स्थापना दिवस और अखंड भारत दिवस भी धूमधाम से मनाने का निर्णय हुआ। प्रांतीय पदाधिकारियों ने कहा कि पूरे सनातन समाज में विहिप और बजरंग दल एक खास पहचान बना चुका है। सनातनी लोगों को हिंदु संगठन पर खास भरोषा है। क्योंकि हिंदु संगठनों द्वारा लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मातरण और गौहत्या समेत अन्य मुद्दों पर लगातार संघर्ष किया जा रहा है।
प्रांतीय पदाधिकारियों ने कहा कि जागरुकता के अभाव में सनातनी बहनें लव जिहाद का शिकार हो रही है। लिहाजा, सनातन समाज में इसका बेहद खराब परिणाम जा रहा है। प्रांतीय पदाधिकारियों ने कहा कि अब वक्त आ चुका है बजरंगियों को जगाने का। और जब बजरंगी जागृत होगें, तो निश्चित तौर पर सनातन धर्म की रक्षा होगी। इधर बैठक में भरत साहु, रत्ना देवी, शंकर यादव, शिवपूजन कुमार, आनंद पासवान, अतुल जैन, मनीष देव, सुरज कुमार सेठ, गौतम कुमार, रवीन्द्र स्वर्णकार, शिवशंकर साहु, पंकज कंधवे, रॉबिन रवानी, भगवान दास बरनवाल समेत दोनों संगठनों सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।