मुशलाधार बारिश में गिरिडीह के बगोदर पुलिस ने एसपी के निर्देश पर गोवंश लोड गाड़ियों को किया जब्त कसाई खाना भेजने की तैयारी
गिरिडीह
गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने रविवार की देर रात मुश्लाधार बारिश में गोवंश लोड तीन पिकअप वैन को जब्त किया। वही तीन गोवंश तस्करों को भी दबोचा गया। जब्त वैन में करीब 16 गोवंश लोड थेए पूछताछ में तीनो तश्कर ने खुलासा करते हुए बताया की सारे गोवंश उन्हे बंगाल किसी कसाई खाना भेजने की तैयारी थी। जहा प्रतिबंधित मांस का कारोबार होना था। लेकिन बंगाल में कहा पहुंचाना थाए इसकी जानकारी तीनो पिकअप वैन के चालक को बंगाल की सीमा में प्रवेश करने के बाद दिया जाता। लेकिन इसे पहले ही एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ धनंजय राम और बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह ने थाना इलाके के जीटी रोड स्थित औरां इलाके में छापेमारी कर गोवंश लोड गाड़ियों को जब्त किया। और तीनो तस्करों को भी दबोचा। इधर जब्त गोवंश को मधुबन गोशाला भेजा गया है। जहा बीमार गोवंश का इलाज किया जा रहा है।