LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गांडेय ब्लाॅक सहित कई गांवों में हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन

ग्रामीणों को किया गया पेयजल में फ्लोराइड को लेकर जागरूक

गिरिडीह। जिला स्वास्थ्य समिति एनएचएम झारखंड द्वारा पेयजल में फ्लोराइड जागरूकता के तहत जिले के सभी प्रखंडो में जागरूकता अभियान के तहत सांकेतिक नाटकों का मंचन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को अंतिम चरण के दौरान गांडेय प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय और बुधुडीह बस्ती में हैल्फ फाउंडेशन की सांस्कृतिक इकाई हैल्फ दर्पण के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का सफल आयोजन किया गया।


नाटक के माध्यम से पेयजल में फ्लोराइड की अधिकता से होने वाले फ्लोरोसीस नामक रोग जिसके तहत हड्डियों का विकृत हो जाना व जबड़ा गलने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आकर्षक संगीत एवं नुक्कड़ नाट्य का मंचन किया जा रहा है। मौके पर कैम्पस में जहां विविध विभागों के कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे वहीं बुधुडीह बस्ती में मुखिया समेत दर्जनों ग्रामीण शैक्षिक नाटक का आनन्द लिया।

मौके पर मौजूद सीएचसी के बीपीएम शिवनारायण मंडल लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अत्यंत मनोरंजक इस नाट्य के उद्देश्यों को हम सबने समझा और पेयजल के खतरनाक संकेतो को समझा। कहा कि अब शारीरिक विकृतियों के चक्कर में पड़ने के बजाय हम स्वास्थ्य विभाग जाएंगे और वर्ष में एक बार जल की जांच कराएंगे। ज्ञात हो जिले के सभी प्रखंडो में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 35 नुक्कड़ का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक मंचन को सफल बनाने मे हैल्फ दर्पण के संयोजक शालो मुर्मु, कामेश्वर दास सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Hide Buttons