LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

बिजली विभाग के बकाएदारों को भेजा जा रहा है संदेश

कोडरमा। झारखंड बिजली निगम लिमिटेड के द्वारा सोमवार से राज्यस्तर पर बकायेदारों का कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया गया है। इसमें 10 हजार से ऊपर के बकायेदारों का कनेक्शन काटने का अभियान कोडरमा में मंगलवार से शुरू होगा। विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार सिंह एवं कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने बताया कि जिन बकायेदार उपभोक्ताओं ने भुगतान नहीं किया है वह शीघ्र ही राजस्व जमा कराएं ताकि बकायेदारों का कनेक्शन कटने से बच सके। उन्होंने कहा कि बिजली की खपत उसी तरह से है जबकि भुगतान नहीं होने से पावर कंपनियों पर सरकार का बकाया बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोडरमा झुमरीतिलैया और डोमचांच के सब डिवीजन में आने वाले उपभोक्ता अपने अपने निकट के कार्यालय, एटीपी मशीन में या ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वसूली के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। वही विभाग के द्वारा वैसे बकायेदार जिस पर मूलधन पर ब्याज लगाया गया है उसका वन टाइम सेटेलमेंट योजना में लाभ उठा सकते हैं। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जुलाई माह में कोडरमा जिला का लक्ष्य 8.30 करोड़ रुपया निर्धारित है। जून माह में 5 करोड़ ही राजस्व की वसूली हो पाई थी और जून माह में वन टाइम सेटेलमेंट योजना में 172 उपभोक्ताओं को ब्याज माफी की गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons