मुहर्रम को लेकर गिरिडीह के तीन थानों में हुई शांति समिति की बैठक, आग के लुक के इस्तेमाल पर पांबदी का सख्त निर्देश
गिरिडीहः
मुहर्रम के त्योहार को लेकर सोमवार को गिरिडीह के तीनों प्रमुख थानों में शांति समिति की बैठक किया गया। जिला मुख्यालय के नगर, मुफ्फसिल और पचंबा थाना में हुए बैठक में सदर एसडीएम विशालदीप खलको, डीएसपी संजय राणा, राम नारायण चाौधरी, मुकेश दयाल सिंह, बीडिओ दिलीप महतो और सीओ रविभूषण प्रसाद समेत कई पदाधिकारी और समिति के सदस्य भी शामिल हुए। तीनों थानों के बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि सांउड सिस्टम एसोसिएशन के संचालकों के साथ पहले ही बैठक कर यह तय किया जा चुका है कि डीजे की बुंकिग किसी मुहर्रम कमेटी का बुक नहीं किया जाएगा। और त्योहार में सांउड सिस्टम की बुंकिग कराने वाले भी हाई वॉल्यूम के सांउड सिस्टम को बुक नहीं करेगें। तय किए गए नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई भी तय है। शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि जिन रुटों पर अखाड़ा निकालने का लाईसेंस है उन्हीं रुटों से अखाड़ा गुजारा जाएगा। पदाधिकारियों ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आग के लुक का इस्तेमाल होने पर भी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि आग के लुक के इस्तेमाल होने से बड़े अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है। लिहाजा, किसी सूरत में आग के लुक का इस्तेमाल नहीं होगा। बैठक में मौजूद सदस्यों ने शहर और ग्रामीण इलाकों में एबूलेंस के साथ मेडिकल सुविधा और चिकित्सकों की ड्यूटी त्योहार के दिन लगाने की अपील किया। और कहा कि पेयजल की सुविधा हर स्थानों पर रहना जरुरी है। इधर बैठक में कई और मुद्दों पर चर्चा किया गया। जबकि बैठक में समिति के कई सदस्य मौजूद थे।