LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

महाष्टमी के मौके पर दुर्गा मंडपों में भक्तों की उमड़ी भीड़

  • श्रद्धा भाव से की मां शक्ति के आठवें स्वरूप महागौरी की अराधना

गिरिडीह। चैत नवरात्र के मौके पर बुधवार को महाष्टमी पूजन के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान शहर के गांधी चौक स्थित छोटी दुर्गा मंडा, कोल्डीहा स्थित चेताली दुर्गा मंडा, अरगाघाट स्थित दुर्गा मिष्ठान आवास सहित विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने पहुंचकर मां शक्ति के आठवे स्वरूप महागौरी की आराधना की। अहले सुबह से ही पूजा मंडपों में भक्तो की भीड़ जुटने लगी थी। वहीं पुजारियों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भक्तों ने माता रानी का आह्वान किया। इस दौरान भक्तों ने भक्तिभाव के साथ माता को चुनरी और फल फूल के साथ बतासा का भोग लगाया।

अष्टमी पूजा को लेकर हर कोई माता रानी के भक्ति में डूबा दिखा। एक तरफ संख ध्वनि के बीच भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना में लीन थी। दूसरी तरफ नवरात्र के भजन भी भक्तों के कानो में मिश्री घोल रहे थे। सुबह से शुरू हुए भजनों का दौर दोपहर तक जारी रहा। पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने आरती कर माता का आह्वान किया। पूजा समितियों की ओर से भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

इधर गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा के कल्याणडीह में चैती नवरात्र के महाअष्टमी के मौके पर मां शक्ति की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। इस क्रम में पूरा क्षेत्र भक्तिभय माहौल हो गया था। वहीं भक्तो के द्वारा माता की पूजा करने के लिए भक्त अपनी बारी की प्रतीक्षा करते दिखें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons