LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

जन्माष्टमी पर गिरिडीह सलूजा गोल्ड स्कूल के प्रतिभागियों के बीच फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन

गिरिडीहः
मधुबन मंे जो कन्हैया किसी संग डांस करे, राधा कैसे ना जले, लगान फिल्म के इसी बोल पर सलूजा गोल्ड स्कूल के नन्हें छात्र अठखेलियों के बीच नृत्य पेश करते दिखे। मौका था, कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गिरिडीह के सलूजा गोल्ड स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव का। जहां स्कूल के छात्रों के बीच फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता हुआ। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल हर नन्हें प्रतिभागी कृष्ण और राधा के वेशभूषा में आर्कषक लग रहे थे। प्रतिभागियों में जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मौके पर कई प्रतिभागी जब मधुबन में जो कन्हैया, किसी संग डांस करे, राधा कैसे ना जले, के भजन के बोल पर नृत्य पेश किया। तो अभिभावकों से लेकर स्कूल के शिक्षक नन्हें और सीनियर प्रतिभागियों के नृत्य पर मंत्रमुग्ध नजर आएं। कृष्ण औ राधा के वेश में हर प्रतिभागी लोगों को आर्कषित लग रहे थे।

प्रतियोगिता के बाद जूनियर प्रतिभागियों को टाफी देकर स्कूल प्रबंधन ने उनका हौसला अफजाई भी किया। इधर स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि सलूजा गोल्ड स्कूल क्वालिटीपूर्ण शिक्षा देने के साथ छात्रों को तनावमुक्त शिक्षा देने के दिशा में भी प्रयास करता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons