LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

जमुई के पांच कोयला के धंधेबाजों के खिलाफ गिरिडीह के बेंगाबाद थाना में केस दर्ज, चालक गिरफ्तार

गिरिडीहः
बिहार-झारखंड के गिरिडीह-जमुई के सीमावर्ती गांव बदवारा गांव में कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ बेंगाबाद थाना पुलिस ने छापेमारी किया था। बेंगाबाद पुलिस ने इस दौरान एक वाहन चालक संजय रजक को भी दबोचने में सफलता पाया था। जबकि छापेमारी में बड़े पैमाने पर कोयले के अवैध स्टॉक को जब्त किया गया था। गिरफ्तार वाहन चालक संजय रजक ने पूछताछ में सारे राज को उगला। क्योंकि वाहन चालक जमुई के झाझा के धमना गांव का रहने वाला था। जमुई के कई धंधेबाजों का नाम वाहन चालक से पूछताछ में सामने आया। वाहन चालक से हुए पूछताछ के आधार पर बेंगाबाद पुलिस ने जमुई के धंधेबाजो में चकाई थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी सिरनदेव राय, शंकर चाौधरी, छोटू राय और गुड्डु राय शामिल है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जमुई के ये धंधेबाज पिछले कई सालों से कोयले के अवैध कारोबार में शामिल है। क्योंकि गिरिडीह-जमुई के सीमावर्ती गांव बदवारा ही धंधेबाजों के लिए वह अड्डा माना जाता है। जहां धंधेबाज कोयले का सारा अवैध स्टॉक डंप कराते है। इसी बदवारा गांव से डंप कोयले के अवैध स्टॉक को धंधेबाज इसके बाद जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के बेला और सरोन समेत कई और इलाकों में दो और चार पहिया वाहनों से खपाते है। क्योंकि धंधेबाजों के लिए बदवारा गांव कोयले के अवैध कारोबार के लिए सुरक्षित स्थान के रुप में जाना जाता है। वैसे कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसके बाद भी गिरिडीह से जमुई के लिए कोयले के अवैध आपूर्ति को पुलिस खत्म नहीं कर पा रही है। क्योंकि हर रोज सुबह सैकड़ो दो पहिया वाहनों में धंधेबाज गिरिडीह से इसी बदवारा गांव तक पहुंचाते है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons