LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

झामुमो जिलाध्यक्ष से मिला एनएमओपीएस का एक प्रतिनिधि मंडल

  • पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

गिरिडीह। घोषणापत्र का सम्मान करो पुरानी पेंशन बहाल करो को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली अभियान झारखंड के बैनर तले जिला इकाई गिरिडीह के जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में एनएमओपीएस का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कार्यकारिणी के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में सभी विभागों के एनपीएस कर्मचारियों ने शामिल थे।

मौके पर जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनावी घोषणा पत्र को याद दिलाते हुए उसे एनपीएस कर्मचारियों के हित में लागू करने का आग्रह किया गया है। कहा कि सुना है कि हेमंत है तो हिम्मत है इस कड़ी में माननीय हिम्मत दिखाते हुए अपने वायदे को पूरा करने का काम करें। ताकि झारखंड के सभी एनपीएस कर्मी तन मन से कार्य करते हुए राज्य को विकास के रास्ते पर अग्रसर हो सके। मौके पर जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने पुरानी पेंशन के बहाली के लिए जेएमएम को याद दिलाते हुए उसे हर हाल में जल्दी से जल्दी पूरा करने का आग्रह किया। कहा कि पुरानी पेंशन को समाप्त कर नई पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों के पैसे को शेयर बाजार पर आधारित कर दिया गया है। जिसमें न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। जिससे सरकारी कर्मचारी तथा अधिकारी सेवानिवृत्ति के उपरांत अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा की पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र से मैं अवगत हूं। आपके द्वारा दिए गए ज्ञापन को अपने लेटर हेड पर मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखूंगा और उसमें जेएमएम के घोषणा पत्र में अंकित पुरानी पेंशन बहाली का पक्ष स्वयं जाकर अपने हाथों से मुख्यमंत्री को सौंपूंगा और स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के माध्यम से वर्तमान विधानसभा सत्र में पुरानी पेंशन की मांग को सदन के माध्यम से आकृष्ट कराऊंगा। हेमंत सोरेन की सरकार अपने चुनावी वायदे को एक-एक कर पूरा कर रही है और इस कड़ी में आप सबों के इस मांग को भी पूरा किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में जिला संरक्षक मोहम्मद इम्तियाज अंसारी और घनश्याम गोस्वामी, जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद, मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रसाद दांगी, वीरू वर्मा, प्रमंडलीय महिला उपाध्यक्ष शमा परवीन, जिला कार्यकारिणी के प्रियंका माथुर, प्रेमलता मुर्मू, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, नौशाद समा, विनोद प्रसाद यादव, जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव मोहम्मद अख्तर अंसारी, मोहम्मद इकबाल कुंवर लाल पान, जिला सहसंयोजक बैजनाथ कुमार महतो, संतोष कुमार तिवारी, रेनू कुमारी, शंकर प्रसाद, प्रभात पांडे, संजय कुमार बरनवाल, रामकिंकर उपाध्याय, पप्पू कुमार, राजेश कुमार सिंह, लिपिकीय संवर्ग के विकास कुमार, अनुज कुमार, बम शंकर सिंह, मौर्य तबस्सुम, जहां स्मिता प्रसाद पापिया सरकार अमृता कुमारी, संध्या संथालिया, नीतू कुमारी, श्वेता कुमारी, स्वीटी गुप्ता, बबीता कुमारी, शिवजी मुर्मू, रजनीकांत, फूलचंद मुर्मू अजय बेसरा,चंदन कुमार सिंह, विजय कुमार, सोना साहू, पंकज कुमार चक्रम, पिंटू कुमार वर्मा, लालमोहन दास, संदीप कुमार एवं जनसेवक संघ के अध्यक्ष भरत मांझी, सचिव लखनलाल पंडित, दयानंद, गजेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, सुदीप कुमार, सुशील कुमार आनंद, बबलू चौधरी शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons