LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पहली बारिश में ही दो माह पूर्व बनी सड़क की उड़ी धज्जियां

गिरिडीह। गावां प्रखंड में संवेदकों की मनमानी और विभागीय उदासीनता के कारण नवनिर्मित धनैता मुख्य पथ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। उक्त पथ पहली बारिश में ही कई जगह टूट कर धंस गया है। इससे सड़क निर्माण गुणवत्ता की पोल खुल रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गावां से धनैता के बीच चार किलोमीटर सड़क का निर्माण दो माह पूर्व बगोदर के ठेकेदार राजू मंडल के द्वारा कराया गया था। सड़क 2021 के मार्च माह में बनकर तैयार हुआ। सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता का जरा भी ख्याल नहीं रखा गया। निर्माण में बगैर पानी दिए रोलर चला दिया गया और मोरम, पत्थर चूर के मिश्रण आदि का भी प्रयोग नहीं किया गया। सड़क निर्माण के दौरान कुछ माह पहले गुणवत्ता के सवाल पर ग्रामीणों ने भी विरोध जताया था और काम में सुधार लाने का निर्देश दिया था। उस समय संवेदक ने ग्रामीणों को काम में सुधार के लिए आश्वस्त भी किया था। लेकिन बाद में संवेदक जैसे-तैसे काम करवाकर निकल गया। इससे बारिश के पहले पानी में ही कई जगह सड़क टूट कर धंस गया। इसके अलावा कई जगह सड़क पर दरारें भी पड़ गई है। सड़क टूट कर धंस जाने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही में भी समस्या उत्पन्न होने लगी है। लेकिन इसपर संबंधित विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस संबंध मंे समाजसेवी बिरजू यादव व धनैता के ग्रामीणों ने ऐसे संवेदकों को काम नहीं देने व शीघ्र ही बारिश के पहले पानी से टूटे हुए सड़कों को दुरुस्त करवाने की मांग की है। इधर सहायक अभियंता दीपक कुमार दास ने कहा कि धनैता नवनिर्माण पथ में बारिश के पानी से सड़क टूटने व धंसने की जानकारी मुझे नहीं है। अब जानकारी मिली है तो जांच करवाई जाएगी। जांच के बाद संबंधित संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही टूटे हुए स्थान पर सड़क को भी ठीक करा दिया जायेगा।

Please follow and like us:
Hide Buttons