नाबालिग ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के सेरूआ पंचायत में एक 14 वर्षीय नवालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। मामले को लेकर परिजनों द्वारा थाना में दिए गये आवेदन के अनुसार नाबालिग के माता पिता किसी कार्य से बाहर गये थे। घर में नाबालिग अकेली थी। गुरूवार को देर रात चेरवा निवासी 24 वर्षीय शादी शुदा युवक श्रवण दास पिता राजकुमार दास दिवाल फांदकर घर के अंदर घूस गया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। वहीं नाबालिग को किसी को भी इस बात को नहीं बताने की धमकी दी। परिजनों के आने पर नाबालिग ने घटना की जानकारी दी। शुक्रवार को इस बावत गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर प्रमेश्वर लियांगी ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 30ध्21दफा 376 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेजा जायेगा।