LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जिला प्रशासन ने वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए जारी किये दिशा-निर्देश

  • उपायुक्त व एसडीएम ने लोगों के बीच किया मास्क का वितरण
  • मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए लोगों को किया जागरूक
  • मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन जरुर करे: उपायुक्त

कोडरमा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश के बाद सभी जिलों में विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये है। इसी क्रम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हमेशा प्रयासरत रही कोडरमा में जिला प्रशासन ने गुरुवार को लोगों के बीच मास्क का वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये।

कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित करते हुए निर्देश दिया है कि सभी इंसिडेंट कमांडर कोडरमा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोडरमा, जिले के सभी थाना प्रभारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सघन अभियान चलाकर मास्क के प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन कराया जाये।


उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि होली के त्यौहार मनाये जाने के दौरान हमें और भी सतर्क रहने की जरुरत है। दो गज की दूरी जरुरी परंतु मन के बीच में दूरी न बने और होली का त्यौहार खुशी पूर्वक मनायें। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने हेतु नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराए जाने के लिए आम जनों को जागरूक करने के निमित सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करें। कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मास्क का उपयोग नहीं करने पर जुर्माने के रुप में राशि वसूली जाये। साथ में सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने के मामले में संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 एवं आईपीसी की धारा 188 एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के तहत नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करे

60 से अधिक उम्र के व्यक्ति कोविड का टीका जुरुर लगायें: एसडीएम


अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने चंदवारा प्रखंड का दौरा करते हुए चंदवारा बाजार में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने हेतु लोगों को जागरुक किया। उन्होंने लोगों को बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रसार बढ़ रहा है। इससे हमें बहुत ही सावधान व सतर्क रहने की जरुरत है। एसडीएम मनीष कुमार ने दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को हेलमेट व मास्क का उपयोग करने के लिए जागरुक किये। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी चंदवारा को माईकिंग कर प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिये। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी चंदवारा को निर्देशित करते हुए कहा कि होली के त्यौहार में बाहर से आने वाले सभी लोगों का कोविड जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस क्रम में उन्होंने कहा कि 60 से अधिक उम्र के व्यक्ति कोविड का टीका जरुर लगायें। यह सुरक्षित है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons