LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में कोरोना का एक भी मरीज नहीं, अब 25 हजार लाभार्थियों को लग चुका है वैक्सीन

बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ विभाग भी हुआ सक्रिय, किया जा रहा है सर्विलांस

गिरिडीहः
कोरोना का संक्रमण एक बार फिर दुसरे राज्यों में बढ़ना शुरु हो गया है। लेकिन गिरिडीह के लिए फिलहाल राहत की बात है कि हर रोज एक हजार से अधिक र्टूनट और आरटीपीसीआर जांच के बाद भी जिले में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। वैसे स्वास्थ विभाग हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। यही नही स्वास्थ विभाग द्वारा सर्विलांस किया जा रहा है। क्योंकि होली का त्योहार करीब है। ऐसे में लाॅकडाउन के बाद वापस लौटे प्रवासी मजदूर गिरिडीह वापस लौटते है। तो संक्रमण का खतरा फिर बढ़ सकता है। लिहाजा, सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल हर गतिविधी पर नजर रखे हुए है। इधर कोरोना का निर्मित स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। पिछले तीन महीनें में 25 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लगाया जा चुका है। इनमें स्वास्थ कर्मियों के साथ प्रशासनिक, पुलिस और वृद्ध नागरिकों की संख्या भी शामिल है। शनिवार को सिविल सर्जन ने स्पस्ट किया कि अब वैक्सीनेशन से आयुष्मान भारत योजना से जुड़े नर्सिंग होमों में भी टीकाकरण अभियान शुरु कर दिया गया है। लेकिन ऐसे नर्सिंग होम में टीकाकरण के लिए 250 सौ रुपये का भुगतान करना होगा। जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन अब गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को भी प्राथमिकता के आधार पर लगाएं जा रहे है। ऐसे मरीजों का इलाज एम्स या किसी दुसरे राज्य के बड़े हाॅस्पीटलों में चल रहा है। तो उन्हें भी टीका दिया जाएगा। इसके लिए वैसे मरीजों को सिर्फ इलाज का दस्तावेज दिखाना है। बताया कि टाॅस्क फोर्स की बैठक में 37 साईटों पर टीकाकरण शुरु करने की स्वीकृति मिली। तो सीसीएल के अधीन बनियाडीह के लंकस्टर हाॅस्पीटल में भी टीकाकरण शुरु कर दिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons