गिरिडीह में कबीर ज्ञान मंदिर की साध्वी मां ज्ञान के साथ पूर्व सांसद राय ने भी लिया कोरोना का वैक्सीन
गिरिडीहः
कोरोना का टीकाकरण में गिरिडीह स्वास्थ विभाग ने भी तेजी लाना शुरु कर दिया है। शहर के सदर अस्पताल में दो स्थानों के अलावे नवजीवन नर्सिंग होम और व्हीट्टी बाजार स्वास्थ केन्द्र में भी टीकाकरण की गति तेज हुई हैै। शुक्रवार को ही पूरे जिले में करीब एक हजार से अधिक लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लगाया है। स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड लेने के लिए शुक्रवार को कबीर ज्ञान मंदिर की साध्वी सद्गुरु मां ज्ञान ने वैक्सीन का पहला डोज लेने सदर अस्पताल पहुंची। और वैक्सीन ली, तो पूर्व कोडरमा सांसद रवीन्द्र राय ने भी पहला डोज लिया। मां ज्ञान ने मौके पर कहा कि एक बड़े खतरे से जनमानष उबर रहा है। केन्द्र सरकार ने कोरोना के खतरे से हर एक व्यक्ति को निकालने का जो प्रयास शुरु किया है। उसके प्रति सभी वर्गो को गंभीर होना चाहिए।
इधर जिले में 60 वर्ष से पार उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन लगातार जारी रहा। वैसे राहत की बात यह भी है कि कोरोना का एक सक्रिय केस के बाद जिले में फिलहाल कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।