LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

आंगनबाड़ी निर्माण को ले विवादित जमीन का बीडीओ ने कि जांच

ग्रामीणों से की बात, चयनीत स्थल के लिए मांगा आवेदन

गिरिडीह। गावां प्रखंड के डाबर में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को ले विवादित जमीन का गुरूवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी द्वारा जांच कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस सम्बन्ध में बताया गया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी सर्वप्रथम सभी ग्रामीणों से उक्त क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को ले चयनित जमीन से संबंधित बातचीत की। बाद में उन्होंने स्थल का मापी भी करवाया। लेकिन ग्रामीणों ने वहां से आधा किमी दूर देवी मंडा के समीप आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कराने की मांग की। जिसपर बीडीओ ने सभी ग्रामीणों से एक लिखित आवेदन देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने सेरूआ के रविदास टोला में भी आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को ले जमीन का चयन करवाया और रविदास टोला में ही आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण करवाने का निर्देश दिया। बाद में उन्होंने गावां के गंपतबागी स्थित दोनोसोत टोला में गत दिन मनरेगा योजना के तहत मिट्टी मोरम सड़क निर्माण में विरोध के मामले की भी जांच की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons