LatestTOP STORIESकोलकातावेस्ट बंगाल

पहली बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पेश करेंगी बजट

कोलकाता। इस साल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के वित्त मंत्री डॉ. अमित मित्रा के अस्वस्थ होने के कारण खुद बजट पेश करेंगी। बंगाल में यह पहला मौका होगा जब किसी मुख्यमंत्री के हाथों बजट पेश होगा। हालांकि अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने के कारण पूर्ण के बदले अंतरिम बजट (वोट ऑन अकाउंट) होगा। केरल समेत कई राज्यों में अतीत में मुख्यमंत्री राज्य बजट पेश कर चुके हैं। बंगाल विधानसभा का बजट पांच फरवरी को पेश होने वाला है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे वित्त मंत्री डॉ. अमित मित्रा को डॉक्टरों ने घर में आराम करने की सलाह दी है। कोरोना के कारण उन्हें बाहर निकलने से सख्ती तौर पर मना किया गया है। ज्यादा नहीं बोलने को भी कहा गया है, इसलिए डॉ. मित्रा घर से वर्चुअली भी बजट अभिभाषण नहीं पढ़ पाएंगे। डॉ. मित्रा राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर इस साल बजट पेश करने में असमर्थता जाहिर कर चुके हैं। इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने भी राज्यपाल को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी है। राज्यपाल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बजट अभिभाषण पढ़ने की बात भी बतायी गयी है।

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को इस बाबत प्राधिकृत कर दिया है। वैसे कुछ जानकारों का कहना है कि यह राज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। विधानसभा अध्यक्ष चाहे तो खुद से मुख्यमंत्री को बजट अभिभाषण पढ़ने की अनुमति दे सकते हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार का यह आखिरी बजट है इसलिए इसमें राज्यवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद की जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ममता बनर्जी अगर खुद से ये घोषणाएं करेंगी तो इसका व्यापक असर पड़ सकता है। इससे पहले आम बजट में केंद्र सरकार भी बंगाल के लिए कई घोषणाएं कर चुकी है। इस बीच, बंगाल में विरोधी दल कांग्रेस व वामो बजट अभिभाषण का बहिष्कार करने का एलान कर चुके हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons