छात्रवृत्ति के आवेदन की तिथि बढ़ाने के संबंध में आईशा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जुझ रहें है छात्र: इमरान
गिरिडीह। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि 25 जनवरी 2021 को समाप्त कर दिया गया। जिसकी वजह से हजारों छात्र छात्रवृति को लेकर आवेदन को करने से वंचित रह गए। पिछले सत्र 2019-20 से अगर हम तुलना करें तो आधा से अधिक छात्र छात्रवृत्ति आवेदन को नहीं कर पाए। कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से आर्थिक तंगी से छात्र और उनके परिजन आज भी जूझ रहे हैं। इस महामारी की मार की वजह से लॉकडाउन के कारण सरकारी कार्यालयों में बाधित हुए कार्यों के चलते लाखों लाख छात्र-छात्राओं के जाति, आय, आवासीय जैसे प्रमाण पत्र भी नहीं बन पाया है।
इस बाबत आईसा के राज्य सदस्य इमरान नाजिर ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में छात्रवृत्ति बहुत बड़ा महत्व रखता है। कोरोना महामारी के कारण भी छात्रों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की। कहा कि यदि छात्र छात्राओं के हितार्थ छात्रवृत्ति की तिथि नहीं बढ़ाई गई तो आईसा आंदोलन को बाध्य होगी।
मौके पर अईसा नेता इमरान नजीर, प्रवीण कुमार, शुभम मिश्रा, मो. रेहान, कुश कुमार, अमन पांडेय, अखिलेश मंडल, प्रदीप मंडल, सतीश मंडल, चंदन कुमार मंडल, लोकनाथ मंडल, रामदेव पंडित, सुरेंद्र पासवान, प्रकाश कुमार मंडल आदि मौजूद थे।