LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

लोकाय थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर किया संवाद

पुलिस को सहयोग करने का किया आग्रह

गिरिडीह। तिसरी के लोकाय थाना परिसर में थाना क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधि के साथ बेहतर संबंध व संवाद को लेकर थाना प्रभारी पप्पू कुमार यादव ने एक मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान श्री यादव ने उपस्थित गण्यमान्य लोग व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र की कोई भी समस्या हो तो बेझिझक बताये। आपके साथ खड़े होकर नियम संगत निपटाया जायेगा। सबके साथ इंसाफ की जाएगी। आपलोग पुलिस का सहयोग करें पुलिस आपके साथ है।

कार्यक्रम में थानसिंगडीह मुखिया बालेश्वर राय, लोकाय मुखिया पति सोमा मुर्मू, मंसाडीह मुखिया पति अनासियस हांसदा, सुनील यादव, शंकर मोदी सहित कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी लोगांे ने थाना प्रभारी का स्वागत किया। बता दें कि तीन दिन पुर्व लोकाय थाना प्रभारी का प्रभार लिए जिसके बाद थाना क्षेत्र के लोगांे से मुलाकात हेतु उक्त कार्यक्रम की गई। मौके पर बिनोद मंडल, राजू मंडल, नकुल मंडल, उमेश यादव सहित दर्जनों ग्रामीन मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons