नाबार्ड के डीडीएम ने लेदा में रूरल हाट का किया स्थल निरीक्षण
कहा नाबार्ड के सहयोग से लेदा ग्रामीण हाट की बदलेगी तस्वीर
गिरिडीह। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक आशुतोष प्रकाश ने मंगलवार को लेदा ग्रामीण हाट का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के मुखिया कंचन देवी ने हाट के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव दिया है। शीघ्र ही लेदा ग्रामीण हाट की तस्वीर बदलेगी। इसको लेकर मुखिया कंचन देवी की अध्यक्षता में पंचायत सचिवालय में एक बैठक भी आयोजित की गयी। स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए डीडीएम ने बताया कि नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में हाट के जीर्णोद्धार के लिए सहयोग करता है, जिसके तहत लेदा में शेड, शौचालय, पानी की व्यवस्था, सोलर लाईट आदि की व्यवस्था की जाएगी।
मुखिया ने जाहिर की खुशी
मुखिया कंचन देवी ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपने पंचायत में आरोही एफपीओ द्वारा किये जा रहे सब्जी उत्पादन को इससे बाजार मिलेगा। रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबिह अशरफ ने कहा कि सरकार एफपीओ को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है। एफपीओ के द्वारा लेदा में शीघ्र कोल्ड रूम भी बनेगा। रूद्रा फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर शंकर कुमार राय ने एफपीओ से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जुड़ने की अपील की। मौके पर राजेश वर्मा, राजेंद्र कुमार, बसंत कुमार वर्मा, सत्येन्द्र कुशवाहा, अमिताभ वर्मा, नित्यानंद कुमार, सहदेव महतो, महेन्द्र वर्मा, मदनमोहन सिंह, शिवशंकर वर्मा, दीपक कुशवाहा, अजीत वर्मा सहित कई लोग शामिल थे।