जमुआ में 72वीं गणतंत्र पर शान से लहराया तिरंगा
सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में किया गया ध्वजारोहण
गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों, समाजिक, राजनीतिक कार्यालयों में कोविड 19 का दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर लंगटा बाबा महाविद्यालय मिर्जागंज में विधायक केदार हजरा, जमुआ प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार, अंचल निबंधन कार्यालय में अंचलाधिकारी रामबालक कुमार, जमुआ थाना में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, हीरोडीह थाना में थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय, नवडीहा ओपी में प्रभारी सरोज कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुआ में प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे, बैंक ऑफ इंडिया जमुआ में शाखा प्रबंधक मो. वसीम अकरम अंसारी, पोबी पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव, प्रज्ञा केन्द्र पोबी में वीएलई बीसी योगेश कुमार पाण्डेय, गणपति चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल, पीड़ी पब्लिक स्कूल पोबी में मुखिया नकुल कुमार पासवान, आंगनबाड़ी केंद्र में पुष्पा देवी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार प्रखण्ड प्रमुख के स्थान पर बीडीओ, 42 पंचायत सचिवालयों में मुखिया के स्थान पर पंचायत सचिव द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। सरकार के इस फरमान के विरुद्ध जनप्रतिनिधियों में काफी नाराजगी व आक्रोश देखी गई।
खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रैईयोडीह के तत्वावधान में आयोजित शॉर्ट पिच क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहद ही रोमांचक मुकाबले में स्टूडेंट क्लब ने केके क्लब को 2 विकेट से पराजित किया। कोविड 19 के नियमों का अनुपालन करते हुए ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रैईयोडीह व गणपति चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल पोबी के तत्वावधान में आयोजित भाषण, देशभक्ति गान प्रतियोगिता बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी व विजेता क्रिकेट टीम को मुख्य अतिथि मुखिया नकुल कुमार पासवान, विशिष्ट अतिथि बीसी वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय, पीएलवी सुबोध कुमार साव, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक टिंकू प्रसाद वर्मा, युवा समाजसेवी मो. शब्बीर अंसारी, कमलेश कुमार राम पप्पू, प्रधानाचार्य जनार्दन राय, मो. जमालुद्दीन, प्रबंधक प्रवीण कुमार राय, मो. शमीम द्वारा मेडल, कप देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर आजसू नेता शंकर यादव, एसएमसी अध्यक्ष संपूर्णानंद प्रसाद, मनोज पासवान, मो. इफेखार आलम, मोहन यादव, मो. तहारत अंसारी, सहदेव यादव, विवेकानंद प्रसाद, मो. कलीम, मो. मुख्तार, मो. मोइनुद्दीन, शमशाद आलम, शोएब अख्तर, चाँदनी, दिलीप पासवान, विजय किशोर पाण्डेय, लखन साव आदि ग्रामीण मौजूद थे।