गिरिडीह पुलिस लाईन में एसपी, तो जिला पर्षद में डीडीसी, अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम और नगर निगम में उपमहापौर ने किया झंडोतोलन
झंडोतोलन के बाद एसपी ने कहा कि हर हाल में जिले को अपराध और नक्सलमुक्त करना प्राथमिकता
गिरिडीहः
गणतंत्र दिवस के उत्साह और देशभक्ति में जज्बे में मंगलवार को पूरा गिरिडीह डूबा रहा। झंडोतोलन की तैयारी सुबह से शुरु हो चुकी थी। स्टेडियम में हुए मुख्य समारोह के बाद समाहरणालय में डीसी राहुल सिन्हा ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। इसके बाद अधिकारी अनुमंडल कार्यालय में पहुंचे। जहां डीसी राहुल सिन्हा, एसपी अमित रेणु समेत अन्य अधिकारियों के मौजूदगी में सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान अधिकारी कचहरी परिसर स्थित कर्मचारी संघ के कार्यालय पहुंचे। जहां कर्मचारी नेता अमरनाथ सिन्हा ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। जिला पर्षद में डीडीसी शशिभूषण मेहरा ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया।
सदर अस्पताल परिसर में ही सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल ने झंडोतोलन कर ध्वज को सलामी दिया। इसके बाद सभी नगर निगम पहुंचे। जहां गणतंत्र दिवस समारोह में डीसी-एसपी के समेत कई अधिकारी शामिल हुए। मौके पर उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति के अलावे वार्ड पार्षद बीजेन्द्र यादव, रंजीत यादव, नीलम झा, आरती देवी, सैफअली गुड्डु, रुमी अहमद समेत कई वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में शहर के सरकार के उपमुखिया प्रकाश सेठ ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया।
इस बीच बरवाडीह पुलिस लाईन में ही एसपी अमित रेणु ने ध्वजारोहण किया। और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। जबकि पपरवाटांड स्थित न्यू पुलिस लाईन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। न्यू पुलिस लाईन में सबसे पहले एसपी अमित रेणु ने मेजर अभिनव पाठक के साथ खुले जीप में परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के बाद एसपी ने पुलिस लाईन के मंच में झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। मौके पर एसपी ने उपस्थित हर आम व खास को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के दिनों में गिरिडीह पुलिस को एंटी नक्सल आॅपरेशन के खिलाफ जबरदस्त सफलता मिली है। कई माओवादियों को हथियार के साथ पकड़ा गया। साथ ही कई कुख्यात अपराधियों को भी दबोचा गया। एसपी ने कहा कि सीमित संसाधन के बीच जिला पुलिस हर चुनौतियों से सामना के लिए तैयार है। हर हाल में गिरिडीह को अपराध और नक्सलमुक्त जिले बनाना प्राथमिकता में शामिल है
इस दौरान परेड में शामिल प्लाटून को डीसी, एसपी और एसडीएम ने ट्राफी देकर सम्मानित भी किया। जिसमें पहले स्थान पर रही आईआरबी-9 की महिला प्लाटून। प्लाटून की कंपनी कमांडर मनीता कुमारी को बेस्ट परेड के लिए सम्मानित किया गया। इधर न्यू पुलिस लाईन में ही पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार पाहन ने एसोसिएशन के सदस्यों के साथ झंडोतोलन किया। और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। समारोह में अधिकारी भी शामिल हुए।