LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सूरत ले जा रहे बच्चों को कैलाश सत्यार्थी की टीम ने छुड़ाया

बाल तस्कर और बच्चों को किया पुलिस के हवाले

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के मंसाडीह व थानसिंगडीह पंचायत व गांवा प्रखंड के एक दर्जन नाबालिक बच्चों को सूरत के एक बस से सूरत को ले जाते कैलाश सत्यार्थी के टीम ने जिला समन्वयक मुकेश तिवारी के नेतृत्व में पकड़ लिया। जिसकी सूचना तिसरी पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने के पहले आधा दर्जन बच्चों को बाल तस्कर ने भगा दिया। पुलिस ने तीन बाल तस्कर व चार पांच बच्चों को बस सहित थाना ले गई। जहां तिसरी पुलिस पुछताछ कर रही है। पकड़ाए गए बच्चे सभी गांवा प्रखंड के तिलैया व पसनोर गांव के रहने वाले है। बाल तस्कर डोरंडा व तिलकीमारण का रहने वाला है।
बताया गया कि दो दिन से बस को चतरो में रखा हुआ था। गांवा से बच्चा को उठाने के बाद तिसरी चंदौरी रोड से बस में भगाए गए बच्चा को चढ़ा कर ले जा रहा था। तभी टीम ने पकड़ लिया। इस अभियान मंे जिला समन्वयक मुकेश तिवारी, प्रखंड समन्वयक सुरेन्द्र पण्डित, गूंजा देवी आदि मौके पर मौजुद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons