LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

श्रीराम मन्दिर निर्माण सहयोग के लिए पुराना बजरंग बलि मन्दिर में संकल्प

44 दिनों तक गांव-गांव जाकर करेंगे चन्दा

गिरिडीह। अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण का चंदा जुटाने के लिए शुक्रवार को तिसरी प्रखंड के बजरंगबली मन्दिर में समाजसेवी किशोरी साव के नेतृत्व में सेकड़ों भक्त बजरंग बलि मन्दिर में आरती, पुजा एवं प्रसाद वितरण किया। इस दौरान सबों ने संकल्प लिया कि 15 जनवरी से 27 फरवरी तक राम मन्दिर निर्माण के लिए चंदा अभियान 44 दिनों तक हर गांव के घर-घर जा कर धन संग्रह करना है। इधर महेश बरनवाल ने कहा की सहयोग राशि कम से कम 10 रुपये, 100रुपये और अधिकतम राशि 1100 रुपये है। ये चंदा जमा होकर बैंक द्वारा अयोध्या राम मन्दिर तक पहुचाया जाएगा। इसमंे सभी हिंदू भाई से आग्रह है कि आगे बढ़ कर चंदा मंे सहयोग दे। इस मौके पर अशोक यादव, राकेश बरनवाल, अजय प्रजापति, महेश लाल, मनोज सिन्हा, मनोज पण्डित आदि मौजुद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons