हाट बाजार से दिनदहाड़े हुई मोटरसाइकिल की चोरी
गिरिडीह। बुधवार दोपहर को गावां स्थित हाट बाजार से चोरों ने दिन दहाड़े मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बाइक चोरी होने के बाद पीड़ित ने गावां थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की रिपोर्ट लिखवाई है।
घटना के संबंध में वाहन मालिक प्रकाश यादव ने बताया कि वे बादीडीह स्थित अपने घर से स्प्लेंडर प्रो संख्या जेएच 11 एल 9648 बाइक लेकर हाट बाजार समान कि खरीददारी करने गये थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक के लॉक तोड़ कर ले उड़े। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिलने उन्होंने गावां थाना में लिखित आवेदन देते हुए चोरी की रिपोर्ट लिखवाई।
Please follow and like us:



