असंतुलित डंफर की चपेट में आने से मामा और भगनी की मौत
- बहन सहित दो बच्चों को आई गंभीर चोटे
- आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गिरिडीह। तिसरी के पंचरुखी पुल के पास मुख्य सड़क पर सामने से आ रही एक डंभर की चपेट में आने से मामा सल्फास मरांडी 22 वर्ष व भगनी अंशु हेम्ब्रोम चार वर्ष की मौत हो गई। बहन दिप्रभा मरांडी 16 व भगनी मालती हेम्ब्रोम व अंकित हेम्ब्रोम को गंभीर चोटे आई। जिसे स्थानीय लोगांे की मदद से इलाज के लिए तिसरी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पीकू प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे। लेकिन घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को पुलिस को उठाने से मना कर दिया।
बीडीओ सुनील प्रकाश स्वजनांे से शव को उठा देने की अपील कर कहा कि मृतक परिवार को परिवार लाभ, सरकारी आवास व पांच हजार नगदी देने की बात कहे। इसके बाद भी वाहन मालिक आने व उनसे मुआवजे की मांग को लेकर खबर लिखे जाने तक अड़े रहे।
सड़क किनारे खड़े थे सभी
इधर घायल मालती मराण्डी ने कहा की वो अपने बहन और भाई के साथ मामा घर कानीचिहार से सरहुल पर्व मनाकर बाइक से घर कोशिलवा लौट रहे थे। इस बीच पंचरुखी पुल के पहले गाड़ी रोक कर खड़े थे। तब उधर से तेज रफ्तार में आ रहे एक डम्फर ने सड़क किनारे खड़े बाइक और मेरे भाई और बहन के ऊपर चड़ा दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
क्रेसर बलवाना जा रही थी डंफर
बता दे कि डंभर तिसरी से क्रेसर बेलवाना जा रही थी। इस बीच पंचरुखी पुल पास असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े उक्त लोगों को अपने चपेट में ले लिया। डंभर के चपेट में आने से सल्फास मरांडी व अंशु हेम्ब्रोम की मौत हो गई। जबकि तीनो बाइक से दूर फेंका जाने से जान बच गये। लेकिन बुरी तरह जख्मी हो गया। मृतक सल्फास कानिचिहार गांव के है। अंशु हेम्ब्रोम व घायल दिप्रभा मरांडी, मालती हेम्ब्रोम व अंकित हेम्ब्रोम तिसरी पंचायत के कोशिलवा गांव के रहने वाले है। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर साधन कुमार, प्रमोद सिंह, भाजपा संसद प्रतिनिधि सुनील साव, भाजपा नेता मनोज यादव, रबिन्द्र पण्डित, जेएमएम नेता रिन्कु बरनवाल, नारायण यादव, मो. मुनीब, आजसु नेता अशोक सिंह आदि मौजुद थे।