LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

अनियंत्रित बाइक सवार हुए दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

पुल के नीचे गिरा बाइक, बाल बाल बचे सवार

गिरिडीह। डुमरी के निमियाघाट थाना क्षेत्र के असुरबांध पुल के पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाइक पुल के नीचे गिर गया। इस घटना में सोना राम मांझी(45) पिता सुकर मांझी तथा नारायण टूडू (19) पिता रामलाल टूडू बोकारो जिले के नावाडीह का रहने वाला है, वह डुमरी से अपने घर नावाडीह लौट रहा था। इसी दौरान असुरबाँध के पास एक पुलिया के डिवाडर से टकरा गया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बाइक जोरदार रूप से पुल के डिवाडर टकराया। जिससे बाइक पुलिया के नीचे जा गिरा। वहीं बाइक के चालक सोनाराम मांझी सहित बाइक में सवार नारायण टुड्डू गम्भीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने दोनों घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। निमियाघाट पुलिस बाइक को क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons