LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

नए साल 2021 के स्वागत में जश्न में डूबे लोग, खंडौली और वाॅटरफाॅल में उमड़ी सैलानियों की भीड़

गिरिडीहः
नया साल 2021 के स्वागत में युवा दिल ने नए साल के पहले दिन शुक्रवार को जमकर मस्ती किया। तो गुरुवार की रात ही शहर के कई स्थानों पर युवाओं ने फिल्मी गानों पर थिरकते दिखे। शहर के कई स्थानों पर युवाओं ने कोरोना को देखते हुए व्यवस्था कर रखा था। जहां गानों की धुन पर लोग डांस करते नजर आएं। देर रात 12 बजने के साथ ही लोगों ने एक-दुसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर शुभकामना और बधाई दिया। वहीं सुबह होने के साथ ही सोशल मीडिया में बधाई संदेशों का आना भी शुरु हुआ। तो वह भी लगातार जारी रहा।

इस दौरान गिरिडीह के दो प्रमुख पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भीड़ देखी गई। वाॅटरफाॅल में जहां सैलानियों की भीड़ से हर एक कोना भरा हुआ था। वहीं कई लोग परिवार के साथ पहुंचे। और तरह-तरह के व्यंजन का लुत्फ उठाकर नए साल का सेलेब्रेशन किया। इधर खंडौली पर्यटन स्थल में भी सैलानियों की भीड़ ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। खंडौली में ही युवाओं से लेकर वृद्ध और महिलाओं की भीड़ उमड़ी। और कोरोना के खौफ से दूर नए साल के उत्साह में मौज-मस्ती करते नजर आएं।

युवा जहां खंडौली पहाड़ का भ्रमण कर रहे थे। तो वहीं परिवार के साथ पहुंचे लोग घुड़सवारी का आनंद उठाते दिखें। कमोवेश, उत्साह व उमंग के साथ लोगों ने नए साल 2021 का स्वागत खुले दिल के साथ करते नजर आएं। इस दौरान दोनों पर्यटनस्थलों में सुरक्षा को लेकर पुलिस भी मुस्तैद नजर आई। चप्पे-चप्पे पर सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons