LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: केदार हजरा

पीपीपी मोड में मिर्जागंज पीएचसी का होगा संचालन, विधायक ने किया उद्घाटन


गिरिडीह। जमुआ विधायक केदार हाजरा द्वारा शुक्रवार को स्वास्थ्य उपकेन्द्र परिसर में नये भवन के उद्घाटन के साथ ही नेशनल हेल्थ मिशन झारखंड के पायलट प्रोजेक्ट के तहत सिटीजन फाउंडेशन ने गिरिडीह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मिर्जागंज का कार्यभार को संभाला। मिर्जागंज पीएचसी राज्य का दूसरा ऐसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना जो कि पीपीपी(पब्लिक नॉन-प्रोफेशनल पार्टनरशिप) मोड में संचालित होगा। इससे पहले संस्था ने बीते एक दिसंबर को धनबाद के चिरकुंडा प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र का कार्यभार संभाला था। झारखण्ड सरकार द्वारा इस परियोजना की शुरुआत राज्य भर में गैर-लाभकारी संगठनों की भागीदारी के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लागू करने और स्वास्थ्य सुविधा के लिए जनशक्ति की आपूर्ति सुनिश्चित करने की उद्देश्य से की गयी है।
जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि इस अस्पताल का सुचारू रूप से संचालन करवाना मेरा वर्षों पुराना सपना था जो आज राज्य सरकार की पहल पर साकार हुआ है। इस पहल के साथ, झारखंड गैर-लाभकारी संगठनों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा के संचालन में एक नई विरासत शुरू करने जा रही है। आशा है यहां की जनता आपसी कोर्डिनेशन बनाकर बेहतर सेवा का लाभ उठायेगी।

मिर्जागंज स्वास्थ्य केंद्र राज्य में इस मॉडल में शुरू होने वाला दूसरा प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र

सिटीजन्स फाउंडेशन के निदेशक शुभेन्द्र झा ने कहा झारखण्ड राज्य के 6 जिलों में 11 ऐसे पीएससी के लिए सिटीजन्स फाउंडेशन ने एनएचएम झारखंड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। यह राज्य के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार के लिए काम करने वाले गैर-लाभकारी के रूप में हमारे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का क्षण है। मिर्जागंज स्वास्थ्य केंद्र राज्य में इस मॉडल में शुरू होने वाला दूसरा प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र है और जल्दी ही हम इसी तर्ज पर नौ और ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन राज्य भर में करने जा रहे है। जमुआ चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश दुबे ने कहा कि राज्य सरकार का यह एक क्रांतिकारी कदम है जिसका लाभ यहां की जनता को मिलेगी। यहां सारी ब्यवस्थाएँ निःशुल्क है। आगे इसे और विस्तृत रूप दिया जाना है।

कार्यक्रम में थे उपस्थित

कार्यक्रम की अध्यक्षता जगन्नाथडीह पंचायत की मुखिया प्रमिला वर्मा और संचालन सामाजिक कार्यकर्ता बिजय चैरसिया ने किया। मौके पर सिटीजन फाउंडेशन के स्वास्थ्य निदेशक शुभेंदृ झा, सहायक प्रबंधक चंद्रशेखर, अमित श्रीवास्तव, डॉ. प्रदीप भटाचार्य, बीसी वीएलई योगेश कुमार पांडेय, पंकज साव, प्रभाकर साव, रंजीत राम, अनन्त साव, महेश कश्यप,किशोर राय,प्रमोद गुप्ता, विकास विकास साव,विद्यार्थी, अरुण वर्मा, पूजा साव, पंकज साव, आलोक कुमार, सुधीर राय समेत दर्जनाधिक लोगों की उपस्थिति रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons